पापा सुनो ना पापा
क्यों इतना गुस्साते हो,
क्यों मम्मी पर चिल्लाते हो।
कभी हंसके बात भी कर लो ना,
कभी कहीं घुमाकर लाओ ना।
मम्मी हर दिन नहलाती है,
मम्मी हर दिन टहलाती है।
पापा तुम भी आ जाओ ना,
हाथों से अपने खिलाओ ना।
पापा सुनो ना ▪▪▪▪▪
तुम भैया के स्कूल तो जाते हो,
कभी मेरे यहां भी आओ ना।
हर बच्चे के पापा आते हैं,
कभी उनसे हाथ मिलाओ ना।
भैया को जैसे खेलाते हो,
भैया को जैसे पढ़ाते हो।
कभी मुझको भी खेलाओ ना,
कभी मुझको भी पढ़ाओ ना।
पापा सुनो ना ▪▪▪▪▪
ये देखो मुझे मेडल मिला है,
नाम तुम्हारा अखबार मे छपा है।
अब तो तुम मुस्का दो ना,
गले से अपने लगा लो ना।
एक बार गोद मे ले लो ना,
बाँहों में अपने झुलालो ना।
कभी कंधे पर चढ़ालो ना,
संग मेरे कुछ भी खेलो ना।
पापा सुनो ना ▪▪▪▪▪
सुनो गौर से बात मेरी,
ना है कुछ अरमान मेरी।
जो सुबह जाग ना पाया तो,
फिर आएगी याद मेरी।
पापा तुम इक बात सुनो,
दिल की मेरी चीत्कार सुनो ।
हर जन्म जो लुंगा धरती पर,
प्रथम क्रंदन करूँगा तेरे आंगन पर।
पापा सुनो ना , पापा सुनो ना।
अनिश कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें