रविवार, 13 जनवरी 2019

Love U Jindagi



जिन्दगी 

राहों से भटककर मंजिल तलाशा करते हैं 
घोर अंधेरे में उजाला तलाशा करते हैं 
काले बादलों में रोशनी तलाशा करते हैं 
डूबतेे शाहिल में तिनके तलाशा करते हैं 
ऐ जिन्दगी तुमसे बेहद मुहब्बत करते हैं 


घुट घुट कर जिन्दगी जीया करते हैं 
सांसे लेकर हर पल मरा करते हैं 
हर राह पर मुर्दों सा चला करते हैं 
हर बात पर बेमन से हंसा करते हैं
ऐ जिन्दगी तुमसे बेहद मुहब्बत करते हैं 

हर अन्जान चेहरे से मुस्करा कर मिला करते हैं 
हर अजीज से नजरें झुकाकर मिला करते हैं 
लोगों के सामने जबान बन्द ही रखा करते हैं 
अपनों से हर पल दूरी बनाया करते हैं 
ऐ जिन्दगी तुमसे बेहद मुहब्बत करते हैं 


सपनों में हकीकत को देखा करते हैं 
हकीकत में ही सपने देखा करते हैं 
अपने लिए कांच का घर बनाया करते हैं 
हर बार खुद ही तोड़ दिया करते हैं 
ऐ जिन्दगी तुमसे बेहद मुहब्बत करते हैं 


अनिश कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शहीद का प्यार

वो फूलों वाले दिन थे जब  साथ मेरा तुम छोड़ गये वो मिलने वाले दिन थे तब  साथ मेरा तुम छोड़ गये हे प्रिये, क्षमा, तुमसे मैं इजहा...