दीपशिखा
शिक्षा का एक तारा हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
नाम है मेरा दीपशिखा।
दिव्यांगों का सहारा हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
बच्चों की मुस्कान हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
विशेष शिक्षकों की शान हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
गतिहीनों को चलना सीखाता हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
बेजबानों को बोलना सीखाता हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
हर मन में शिक्षा का ज्योत जलाता हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
हर तन को काम सीखाता हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
मनोविज्ञान की प्रयोगशाला हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
कार्यात्मक शिक्षण का पाठशाला हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
कुछ मजबूत महिलाओं का परिश्रम हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
कुछ दिव्य बच्चों का संघर्ष हूँ मैं,
नाम है मेरा दीपशिखा।
अनिश कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें