शनिवार, 28 सितंबर 2019

मेरी माँ


 मेरी माँ


मुझे दिया नहीं तुने इतना,
कि लगा सकूं मैं लाखों ।
मुझे समझ ना आता,
चमकीले दीयों पर खर्चा लाखों ।
डन्डे के बल पर किये गये,
चन्दे के क्या होते लाखों माँ ।
क्या तुम आती हो उन्हीं पन्डालों में,
जिनपर होते हैं खर्चा लाखों माँ ।

पन्डाल के बाहर देखा मैंने,
फटेहाल कई बालक ।
पन्डाल के बाहर घुम रहे हैं,
बदतमीज़ कई युवक ।
पन्डाल के बाहर गिर रहे हैं,
कई बुजुर्ग और दिव्यांग ।
जलते हुए पन्डालों ने,
खड़े किये सवाल लाखों माँ।
क्या तुम आती हो उन्हीं पन्डालों में,
जिनपर होते हैं खर्चा लाखों माँ ।

मैं तो उपवास करता नहीं,
ना करता हूँ किसी दिन पूजा ।
पर तेरे सिवा ना है मेरा,
और कोई दूजा माँ ।
लगा नहीं सकता घर में,
जुगनुएं मैं लाखों ।
क्या आ नहीं सकती तु,
गोबर से लिपे मेरे आंगन माँ । 
क्या तुम आती हो उन्हीं पन्डालों में,
जिनपर होते हैं खर्चा लाखों माँ ।

बेसुरे चोंगों की ध्वनि, 
जगा देती है रातों में ।
बूढ़े और बीमार,
सो पाते नहीं हैं रातों में ।
क्या तुम सो पाती हो,
इन पन्डालों में रातों में ।
डरती तो तुम भी होगी,
                          धरती पर इन नौ रातों में ।
बेकार ही तो जाते हैं,
                           पूजा में तेरे लाखों माँ ।
क्या तुम आती हो उन्हीं पन्डालों में,
                     जिनपर होते हैं खर्चा लाखों माँ ।

अनिश कुमार

4 टिप्‍पणियां:

My Hindi Poem and stories by Manju Kumari ने कहा…

achi kavita likhi hai apne hamara abhinandan

My Hindi Poem and stories by Manju Kumari ने कहा…

bhaiji achi kavita hai .

My Hindi Poem and stories by Manju Kumari ने कहा…

आपने एक भक्त की शिकायत व्यक्त की है वह सहरानीय है ।
परन्तु ऐसा नहीं , माँ आती सिर्फ पंडालों में ,
जो माँ का अनुसरण करता ,
जो माँ जैसा अपना दिल रखत|
उसकी सुऱक्षा का जिम्मा लेती हैं,
माँ तुफानो में ,
शुक्रिया जी |

Anish Kumar ने कहा…

Featured Post

शहीद का प्यार

वो फूलों वाले दिन थे जब  साथ मेरा तुम छोड़ गये वो मिलने वाले दिन थे तब  साथ मेरा तुम छोड़ गये हे प्रिये, क्षमा, तुमसे मैं इजहा...