बुधवार, 12 मई 2021

मेरा शहर

 ये कैसा जहर घुला है हवाओं में मेरे शहर का

अब तो सांस भी लेना मुश्किल हुआ है मेरे शहर का

जन्नत समझ छोड़ आए थे  गाँव को अपने यहाँ

चन्द पल गुजरना मुश्किल हुआ है मेरे शहर का


अजीब सी वीरानी  से सामना है मेरे शहर का

कहकहें अब आंसू से भरे हैं मेरे शहर का

रिश्ते नाते दोस्त दुश्मन अंजान बने बैठे हैं घरों में

कब्र फूल नहीं प्लास्टिक के थैलों से भरे हैं मेरे शहर का


अस्पतालों में नाचती रही मौत और बाहर बिक गई सांसे

इन्सानियत मर रहा है मेरे शहर का

हर तरफ एम्बुलेंस का शोर है बस

और सब समाचार ठीक है मेरे शहर का


सियासतदान ना आयें हाथ जोड़े मेरे मुहल्ले में 

चुल्लू भर पानी भी नहीं बचा देने को मेरे शहर का

मेरे प्रभु, हवा खरीद ली हमने दान के लिए रखे पैसों से

सुना है  बहुत अमीर हैं मंदिर मेरे शहर का

अनिश कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शहीद का प्यार

वो फूलों वाले दिन थे जब  साथ मेरा तुम छोड़ गये वो मिलने वाले दिन थे तब  साथ मेरा तुम छोड़ गये हे प्रिये, क्षमा, तुमसे मैं इजहा...