सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

कसक

 कसक

समर्पण की जो संध्या थी
वो तेरी और मेरी थी
तेरे अंजुल के ऊपर में
मेरी अंजुल अकेली थी

वो फेरों के सफर में भी
कसक मेरी अधुरी थी
बिदाई के पहर में भी
नयन तुझको ही ढुँढी थी

तेरे भेजे हर तोहफे मैंने
अभी भी सजा रखे हैं
टैडी की टूट गई आंखें
गिरे आंसू हमारे हैं

बिना गुंबद का ताज अब भी
मेरे बक्से की शोभा है
क्या ये मुहब्बत है
या धोखा है, छलावा है

अनिश कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शहीद का प्यार

वो फूलों वाले दिन थे जब  साथ मेरा तुम छोड़ गये वो मिलने वाले दिन थे तब  साथ मेरा तुम छोड़ गये हे प्रिये, क्षमा, तुमसे मैं इजहा...