महात्योहार
जोश है जुनून है
उमंग है तरंग है
खुशी है गम है
राग है रंग है
जीत है हार है
यह महात्योहार है
उंगली में स्याह है
लोकतंत्र का गवाह है
वादों का हिसाब है
पोषकों की जीत है
शोषकों की हार है
यह महात्योहार है
आजादी का जश्न है
सबसे बड़ा रश्म है
पाँच साल का इन्तज़ार है
देश का प्यार है
आम जन का हथियार है
यह महात्योहार है
विश्व पटल में पहचान है
दुनिया इससे अनजान है
भविष्य की परवाह है
विकास की राह है
उम्मीदें हजार है
यह महात्योहार है
अनिश कुमार
अनिश कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें