शनिवार, 27 अप्रैल 2019

महात्योहार


महात्योहार

जोश है जुनून है
उमंग है तरंग है
खुशी है गम है 
राग है रंग है
जीत है हार है
यह महात्योहार है

उंगली में स्याह है
लोकतंत्र का गवाह है
वादों का हिसाब है
पोषकों की जीत है
शोषकों की हार है
यह महात्योहार है

आजादी का जश्न है
सबसे बड़ा रश्म है
पाँच साल का इन्तज़ार है
देश का प्यार है
आम जन का हथियार है
यह महात्योहार है

विश्व पटल में पहचान है
दुनिया इससे अनजान है 
भविष्य की परवाह है
विकास की राह है
उम्मीदें हजार है
यह महात्योहार है

अनिश कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शहीद का प्यार

वो फूलों वाले दिन थे जब  साथ मेरा तुम छोड़ गये वो मिलने वाले दिन थे तब  साथ मेरा तुम छोड़ गये हे प्रिये, क्षमा, तुमसे मैं इजहा...